Skip to main content

मुर्दे हैं हम

" मुर्दे हैं हम " की भूमिका 
काव्य विधा शायद साहित्य की सबसे पुरानी विधा है। कविता को मानव जीवन की रागात्मक अनुभूति की सहज अभिव्यक्ति माना गया है। कवि की संवेदना, कल्पना, वैयक्तिक सोच, परिवेश, परिस्थितियां, भाषा, छंद, बिम्ब, रस आदि एक साथ मिलकर सुंदर और कालजयी काव्य की रचना करते हैं। कविता में भावना एवं कल्पना की प्रधानता होती है। किंतु, कविता के लिए जितना जरूरी भावपक्ष है, उतना ही जरूरी है कल्पना पक्ष । उसकी भाषा, उसका शिल्प, उसका शब्द संयोजन, उसका सौंदर्य। वैचारिकता का समावेश उसे यथार्थ से जोड़ता है , प्रगति और विकास से जोड़ता है, सामाजिक सरोकारों से जोड़ता है और महज मनोरंजन की वस्तु बनने से रोकता है। 
 हिंदी और मगही के वरिष्ठ कवि प्रो. अलख देव प्रसाद अचल का हिंदी में यह तीसरा काव्य संग्रह है -- " मुर्दे नहीं हैं हम " । इस संग्रह में कुल 60 कविताएँ संकलित हैं। वैसे तो अचल जी की कलम से अबतक दर्जनों गीतों, गजलों एवं छंदबद्ध कविताओं की रचना हुईं है, वर्त्तमान संग्रह की कविताएँ छंद मुक्त हैं और गद्यात्मक शैली में लिखी गई हैं। 
अपने समाज के प्रति प्रतिबद्ध कवि शोषितों, पीड़ितों और दलितों की दशा और दिशा के प्रति अतिसंवेदनशील होता है। वह पीड़ित और त्रस्त मानवता के पक्ष में अपनी आवाज उठाता है। दबे - कुचले और उपेक्षित लोगों की बदहाली, उनके दुख - दर्द, उनकी व्यथा - पीड़ा, विपन्नता और सामाजिक विषमता के खिलाफ कवि खड़ा हो जाता है। 
संग्रह की अधिकतर कविताएँ सियासी षडयंत्रों, कमरतोड़ महंगाई और सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती बेरोजगारी जैसी समस्याओं तथा वर्त्तमान निजाम द्वारा जनविरोधी, हिंदुत्ववादी, मनुवादी और समाज में फैलाए जा रहे घृणा एवं नफरत के हालात पर केंद्रित हैं। मनुवादियों के झूठ - फरेब और कुटिल चालों में फंसे लोगों को कवि अपनी कविता " मत मारो ठहाके " में सावधान करते हुए कहता है कि ये हिंदुत्ववादी - मनुवादी तुम्हारा इस्तेमाल कर रहे हैं अल्पसंख्यकों के खिलाफ। मत भूलो तुम कि मनुवादी समाज में तुम्हारी जगह कहाँ है। 
मत मारो ठहाके
कि यहाँ की सरकार
महाभारत के षडयंत्र की भांति
यहाँ के अल्पसंख्यकों को
लगवा देना चाहती है ठिकाना
.............................. 
मत मारो ठहाके
कि तुम कह सकोगे खुद को
गर्व से हिंदू
क्योंकि तुझे तो
सदियों से समझा ही नहीं गया हिंदू
तुम तो हिंदू हो
सिर्फ उन्हें सत्ता तक पहुंचाने के लिए
‌जहाँ " घातक " कविता में कवि लोगों को अंधश्रद्धा, अंधविश्वास तथा पूर्वजन्म की परिकल्पना के प्रति सावधान कराता है और आस्था तथा विज्ञान के बारे में विस्तार से बतलाता है, वहीं " गुलाम " कविता में वह शोषित - दलित लोगों से सवाल पूछता है कि वे जन्म से लेकर मृत्यु तक, नई फसल उगाने से लेकर उन्हें खलिहान में लाने तक का मुहूर्त उन परजीवियों से क्यों दिखलाते हैं ? क्या उनके ये कदम नहीं साबित करते कि वे मानसिक रूप से उनके गुलाम हैं ? 
....................... 
तुम्हारे घर में
कोई जन्म लेती है संतान
पर , क्या तुम स्वयं 
नहीं रख सकते उसका नाम? 
इसके लिए खटखटाते हो 
किसी परजीवी के दरवाजे
तो समझो तुम गुलाम हो
 संग्रह के अन्य कविताओं से निहायत अलहदा भावभूमि पर रचित दो कविताएँ हैं ---" माँ " और " बाबूजी " । माँ का अपनी संतान के प्रति अगाध स्नेह , उसके लिए सर्वस्व त्याग की भावना और उसके दुख - दर्द को हर लेने की चाहत माँ को देवी की प्रतिमूर्ति बना देते हैं। कवि कहता है ---
माँ का ह्रदय
होता है
ब्रह्माण्ड से भी व्यापक और विशाल
जिसमें डूब जाती है
सारी भावनाएँ
............................ 
माँ का मन
गंगाजल से भी अधिक 
होता है पवित्र
जिसमें दिखता है
देवी का चित्र
इस संग्रह में संकलित कविताओं में कवि समाज के अंदर से लोप होती संवेदनशीलता, मानवता, भाईचारा, आदि पर गहरी दृष्टि डालता है। वह जीवन की गरिमा को समझने, जानने और परखने का सजग एवं सचेष्ट कोशिश करता है। " मुर्दे हैं हम " शीर्षक कविता में , जो संयोगवश इस संग्रह का भी नाम है , कवि कहता है कि ---
सरेआम सड़क पर साहिल
साक्षी को गोदते रहा था 
चाकू से
............................... 
और लोग
सर्कस के खेल की तरह
बने हुए थे तमाशबीन
अपनी - अपनी खिड़कियों से 
बना रहे थे वीडियो
................................ 
जो दर्शाता है कि
साक्षी को 
सबने मिलकर मारा है 
सभी के हाथ में थे
संवेदनहीनता के चाकू
सभी खड़े थे 
साहिल के साथ
इन कविताओं के माध्यम से कवि समाज में व्याप्त घोर विषमताओं, अंतर्द्वद्वों, जटिलताओं, विडंबनाओं और संवेदनहीनता की स्थिति से टकराता है। चारो ओर सियासत द्वारा बोए जा रहे नफरत के बीजों के प्रति लोगों को सचेत करता है। अपनी कविता " मुझे नहीं, तुझे भी " में वह कहता है ----
चाहते हो नफरत के बीज बोना
पर, तुम यह मत भूलना
कि एकदिन
सिर्फ मुझे ही नहीं
तुझे भी रोना पड़ेगा
राजनीति में धर्म के इस्तेमाल पर भी कवि की पैनी नजर है। असंख्य जातियों में बंटे हिंदू धर्म के अछूत माने जाने वाली जातियों पर चुनाव के दौरान कैसे डोरे डाले जाते हैं, कैसे बरगलाया जाता है, कैसे " गर्व से कहो हम हिंदू हैं " कहकर उन्हें छला जाता है, इसका नमूना " हैं नहीं, थे " शीर्षक कविता में कवि पेश करता है ----
तुम तो हिंदू हो? 
नहीं साहब, हैं नहीं, थे 
उस समय जब वोट का समय था
अब हिंदू नहीं, अछूत हैं साहब
जब फिर आएगी
वोट की बारी
तो फिर 
हिंदू बन जायेंगे साहब
.................................. 
चुनाव समाप्त होते ही 
हमलोग
पुनः हो जाते हैं
चमार, दुसाध, कोल - कलवार 
जिसका नहीं होता 
कोई पतवार
फिर हमारे साथ होने लगता है
वही सब कुछ 
जो सदियों से होता चला आ रहा है
कवि की पैनी नजर छोटी - बड़ी हर उस घटना पर रहती है, जिससे हमारा देश और समाज राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से प्रभावित होते हैं। माफिया और अपराधी अतीक अहमद की जब पुलिस के घेरे में हत्या कर दी जाती है तो कवि को ऐसा आभास होता है, मानो ये गोलियां अतीक अहमद की कनपटी पर नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र की छाती पर चली हैं। वह कहता है -----
कि ये गोलियां 
अतीक की कनपटी पर नहीं
ये गोलियां तो चलीं थीं
लोकतंत्र के सीने पर 
ये गोलियां तो चलीं थीं
भारत के संविधान पर
ये गोलियां तो चलीं थीं
यहाँ की कानून और न्याय व्यवस्था पर
कोई भी कवि स्वभाव से ही प्रगतिशील और मानवतावादी होता है। समाज में व्याप्त विद्रुपताओं से वह उत्तेजित और आंदोलित होता है। वह समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहता है। ऊंच-नीच, छुआछूत तथा जातिगत भेदभाव उसके कोमल ह्रदय के तारों को बार - बार झंकृत करते हैं और वह इस स्थिति को बदलने के लिए बार- बार इनसे टकराता है। 
यद्यपि " मुर्दे हैं हम " काव्य संग्रह की लगभग सारी कविताएँ गद्यात्मक शैली में लिखी गई हैं, ये अपने समय का दस्तावेज हैं और सत्ता पक्ष के आख्यान के विपरीत एक वैकल्पिक आख्यान गढ़ती प्रतीत होती हैं। 
----- कुमार सत्येन्द्र

Comments

Popular posts from this blog

अपना ख्याल रखना

अपना ख्याल रखना ***************** बेटे का मैसेज आया है  ह्वाट्सएप पर , पापा ! अपना ख्याल रखना सोचता हूँ मैं , लिख दूँ ..... बेटे ! अपना ही तो रखा है ख्याल आजतक गाँव की जिस माटी ने जाया  उसे छोड़ दिया एकदिन जिन हाथों ने सहारा देकर चलना सिखाया हँसना , कूदना , दौड़ना सिखाया उन्हें दौड़ में बहुत पीछे छोड़ मैं आगे निकल गया फिर कभी मुड़कर नहीं देखा  नहीं ली सुध कभी उनकी अपना ही तो रखता रहा ख्याल नदियों का पानी जब हुआ जहरीला मैंने बंद कर ली अपनी आँखें नगर का जलापूर्ति हुआ बाधित मैंने धरती की छाती छेदकर निकाला पेय जल जब भूगर्भीय जल में पाये  कुछ खतरनाक लवण खरीद लिया जल शोधक मशीन अपना ही तो रखता रहा ख्याल घर को किया चाक-चौबंद रोका मच्छरों की फौज को गंधाती नालियों के दुर्गंध को लगाया घर में वायु शुद्धिकरण यंत्र सूरज की ताप से झुलस न जाऊँ हर कमरे को बनाया वातानुकूलित कब किया औरों का ख्याल  अपना ही तो रखा है ख्याल अबतक तुम्हारी शिक्षा व्यवसायिक हो  प्रतियोगिताओं में  तुम अव्वल आओ लचर थी व्यवस्था सरकारी स्कूलों की हिकारत से देखा उन्हें डाला तुम्हें महँगे निजी स्कूलों में तुम्हारे ...सिर्फ तुम्हारे ही  भ

हत्याओं के दौर में

हत्याओं के दौर में हत्याओं के इस दौर में खेत - खलिहान घर - दालान सब हैं वीरान नहीं लगता चौपाल गांव के चौराहों पर चिपका है भय घर के दीवारों से खो गई हैं कहीं बच्चों की किलकारियां माताओं की लोरियां भूल गए हैं लोग संझा - प्राती नहीं गातीं औरतें जंतसार , सोहर और झूमर ढोल - मंजीरे नहीं बजते मंदिर के चौबारे पर न भजन , न कीर्तन भूल गए हैं लोग होली, बिरहा, लोरकाइन गोगा साव अब भी हैं पर नहीं सुनाते सोरठा - बृजाभार हत्याओं के इस दौर में नहीं हंसते लोग ठठाकर न रोते हैं बुक्का फाड़कर सिसकियों में डूबते - उतराते बंद हो जाते हैं घरों में सूरज के ढलते ही रह जाते हैं गलियों में आवारा कुत्ते या हत्यारे विचरण करते अंधेरे में निर्द्वंद्व , निर्बाध गांव के वक्ष पर पसरा सन्नाटा होता है भंग कभी गोलियों की आवाज से कभी कुत्तों के रुदन से सिहर उठते हैं लोग कुत्तों के रोने को मानते हैं अशुभ क्यों , क्यों हो रहा है ऐसा ? बंद दरवाजों पर दस्तक देते प्रश्न प्रश्नों से कतराते लोग जानते हैं बोलने की सजा एक और खौफनाक मौत किंतु , एक न एक दिन उठेंगे लोग इस दहशतगर्द

फैसला

जब घास का गट्ठर लिए वह घर के दरवाजे पर पहुँचा तो सामने आंगन में गोबर पाथती  सोनमतिया  पर उसकी नजर पड़ी  । उसने चुपचाप आगे बढ़कर  आँगन  के एक कोने में सिर के बोझ को हल्का  किया और  धम्म से जमीन पर बैठकर  सुस्ताने लगा  । सोनमतिया एकटक  उसके  चेहरे को  देखे जा रही थी । वह खामोश  माथे पर  हाथ  रखे बैठा था ।          जब चुप्पी असह्य हो गई तो सोनमतिया ने पूछा, " कहाँ थे आज दिनभर..? न तो मलिकवा के काम में गए और न ही घर खाना खाने आए? " " गला सूखा जा रहा है, कुछ पानी - वानी भी दोगी या जवाब सवाल ही करती रहोगी। " -- माथे  पर चू आए पसीने को गमछे से पोंछते हुए उसने पत्नी को झिड़का।  तेजी से वह उठी और हाथ धोकर कोने में रखे घड़े से पानी ढालकर लोटा उसकी ओर बढ़ाते हुए फिर सवाल किया, " सुना है, आज तुम मलिकवा से लड़ आए हो  ? " " अरे, हम क्या लड़ेंगे, हम तो ठहरे जन्मजात गुलाम! हमारी क्या बिसात जो मालिकों से लड़ें - भिड़ें  ! " -- डूबती आवाज में बोला हरचरना और लोटा लेकर गटागट एक ही सांस में पूरा पानी पी गया।  अब सोनमतिया को बुधिया काकी की बातों पर अविश्वास न रहा। खान