**साटा और गाँती
सर्दियों के दिन थे । ऊनी स्वेटर - जर्सी में लिपटी मेरी पोती ने जिज्ञासावश पूछा -- " दादू ! बचपन में जब आप गाँव में रहते थे , तब सर्दियों में मेरी तरह आप भी स्वेटर - जर्सी पहनते होंगे ? "
इस प्रश्न ने अचानक ही मुझे टाईम मशीन पर बिठाकर पलक झपकते ही मुझे आधी सदी पीछे के समय में ला पटका । मेरी आँखों के सामने अचानक ही चलचित्र की तरह कई तस्वीरें घूमने लगीं ।
सूरज निकलने के इंतजार में बोरसी तापती माँ , बंगला (दुआर) पर सोने के लिए बिछा पुआल , गली में अलाव जलाकर उसके इर्दगिर्द बैठे पिता और चाचा लोग , घर के बाहर बने "ओटे" पर सूरज की पहली किरण की मद्धिम ताप में माँ के "साटा" की "गाँती" बाँधे , दाँत किटकिटाते हम सभी भाई बहन ।
तंद्रा भंग करते हुए पोती ने झकझोर कर कहा -- " बताइए न दादू ! "
" नहीं बिटिया , तब हमारे देश में इतनी मात्रा में स्वेटर और जर्सी नहीं बनते थे । हम तो माँ की " साटा " का " गाँती " बाँधते थे । जब कुछ और बड़े हुए तो बादशाही मियाँ की चादर ओढ़ने लगे । "
" साटा....! गाँती....! बादशाही मियाँ की चादर ! ये सब क्या होते थे दादू ? "
" इनके बारे में फिर कभी....। ", मैंने हँसते हुए कहा ।
अब मैं उसे इन विलुप्त हुए या समय के साथ रूप बदलते वस्त्रों के बारे में क्या और कैसे बतलाता !
तभी मेरे जेहन में उनके चहरे भी उभर आये , जो कहते हैं -- " सत्तर वर्षों में हुआ क्या है ? "
Comments
Post a Comment